17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा दिवस पखवाड़ा मनाने को लेकर भाजपा ने किया बैठक
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
गुरुवार अपराह्न को भाजपा जिला कार्यालय रामगढ़ में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर 17 सितंबर से 2अक्टूबर तक “सेवा पखवाड़ा” मनाने के निमित्त एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।
जिला प्रभारी श्री शशि भूषण भगत की गरिमामय उपस्थिति में जिलाध्यक्ष श्री प्रवीण मेहता जी के नेतृत्व में जिला कार्यालय में संपन्न इस बैठक का संचालन महामंत्री रंजन फौजी ने एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी ने दिया।
15 दिनो तक आम जनता के लिए चलने वाले इस “सेवा पखवाड़ा” कार्यक्रम के लिए मंडल स्तर तक के प्रभारियों के नामों की घोषणा भी की गई जो इस प्रकार है।
16 सितंबर को बुक स्टॉल,लगाया जाएगा,17 सितंबर को रक्तदान,18 सितंबर “स्वास्थ्य शिविर”,19सितंबर को व्हील चेयर एवम कृत्रिम अंग वितरण,20 सितंबर टीबी मरीजों का इलाज सुनिश्चित करना,21 सितंबर कोविड बूस्टर डोज का शिविर लगाना,22 सितंबर वृक्षा रोपण,24 सितंबर जल संरक्षण जागरूकता,25 सितंबर मन की बात सहित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती,26 सितंबर भोजन उत्सव,27 सितंबर लोकल फॉर वोकल कार्यक्रम को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम,28 सितंबर मोदी सरकार की उपलब्धियों पर कार्यक्रम,29 सितंबर बुद्धिजीवी वर्ग के लेखों को प्रसारित करना,30सितंबर से 1 अक्तूबर तक लाभार्थियों द्वारा प्रधानमंत्री जी को पोस्टकार्ड प्रेषित करना,2 अक्तूबर को कार्यकर्ताओं द्वारा खादी वस्त्र खरीद कर उसको बढ़ावा देना,स्वक्षता अभियान चलाना सहित अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा तय किए गए।
इस बैठक में मुख्य रूप से महामंत्री खिरोधर साहू,वरिष्ट उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी,स्नेहलता चौधरी,सरिता ठाकुर,पूर्व जिलाध्यक्ष रंजित सिन्हा,मंत्री राजेंद्र कुशवाहा,दिलीप सिंह,रमेश वर्मा,वसूद तिवारी,मिडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी, सोशल मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा, आईटी सेल प्रभारी प्रवीण सोनू,कुमैल उरांव,अवितेश सिंह,महेंद्र प्रजापति, खुशीलाल महतो,मनोज गिरी,धीरज साहू,टोकेश सिंह, सतीस मोहन मिश्र,राजाराम प्रजापति, बबलू साव,गणेश प्रसाद, अशोक कुमार एवम अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button