रामगढ़ के वैभव कुमार शर्मा झारखंड के राज्यपाल से हुए सम्मानित,वैभव ने चित्र भी भेंट किया
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
झारखंड बाल कल्याण परिषद द्वारा राज्य स्तरीय चित्रांकन प्रतियोगिता में जिले के वैभव कुमार शर्मा को आमंत्रित किया गया था , बता दें कि पतरातू रिसोर्ट में राज्यपाल महोदय भ्रमण करने आये हुए थे उसी बीच वैभव ने उन्हें चित्र भेंट किया था चित्र से काफी प्रभावित भी हुए थे उन्होंने वैभव को अपना चित्र बनाने को भी कहा था और राज भवन में आमंत्रित किया था परंतु कोरोना कर कारण नही जा पाए थे ।
14 सितंबर 2022 को माननीय राज्यपाल महोदय जी उन्हें राजभवन बुला कर सम्मानित किया वैभव ने चित्र भी भेंट किया है चित्र से प्रभावित होकर राज्यपाल महोदय जी ने वैभव को महामहिम राष्ट्रपति महोदय श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी का भी चित्र बनाने को कहा है।
झारखंड बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष महोदय ने कहा है वैभव दिल्ली जाकर राष्ट्रपति महोदय जी को अब चित्र भेंट करेंगे तैयारी पूरी होने के साथ यहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button