हेसालोंग गाँव के ग्रामीणों ने मोबाईल चोर को पकड़ कर गिद्दी पुलिस को सौंपा
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
गिद्दी :हेसालौंग गाँव के ग्रामीणों द्वारा मंगलवार को देर शाम को एक कथित मोबाईल चोर को पकड़ कर पुलिस को सौंपा.ग्रामीणों ने बताया कि उक्त युवक अपना नाम कभी डब्ल्यू तो कभी बबलु बता रहा था.उसके पास एक बाइक भी था.ग्रामीणों को संदेह है कि उक्त बाइक भी चोरी का ही है.ग्रामीणों ने इस संदर्भ में जानकारी दी है कि गिद्दी सी में एक मोबाईल दूकान से उसके द्वारा मोबाईल की चोरी की ग़ई थी.उसमें उक्त युवक की संलिप्तता उसने खुद स्वीकारी है.बहरहाल गिद्दी थाना में उसपर केस दर्ज हुआ है या नहीं.इसकी पुष्टि थाना द्वारा नहीं की जा रही है.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button