डाड़ी प्रखंड कृषक मित्रों द्वारा मुख्यमंत्री और कृषिमंत्री का किया पुतला दहन
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
गिद्दी :झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का गिद्दी सी स्टैंड के समीप कृषक मित्रों द्वारा पुतला दहन किया गया.इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख हाय हाय और मुर्दाबाद और कृषक मित्रों को ठगना बंद करो, बंद करो जैसा नारा बुलंद किया गया.किसान मित्रों ने बताया कि झारखंड सरकार द्वारा कृषक मित्रों को मानदेय का भुगतान न कर प्रोत्साहन राशि देने की बात कही जा रही है.जिसका तमाम किसान मित्र विरोध करते हैं.कृषक मित्रों का कहना है कि अगर सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा.इस मौके पर राजेश्वर महतो, राजेश बेदिया, कमलनाथ महतो, अखिलेश प्रसाद, रूपलाल बेदिया, कौशल महतो, बालदेव महतो, सिकंदर महतो, चरकू तुरी आदि लोग मौजूद थे.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button