सीनियर ओवरमैन चंद्रशेखर सिंह, यूडीसी बिनोद कुमार यादव और इलेक्ट्रीशियन बच्चा सिंह हुए शामिल

झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा

गिद्दी :कोल्फिल्ड मजदूर यूनियन की ओर से एक स्वागत कार्यक्रम पुरुषोत्तम पाण्डेय के आवासीय कार्यालय में रखा गया.जिसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष रंजीत पाण्डेय एवं संचालन क्षेत्रीय सचिव पुरुषोत्तम पाण्डेय ने किया. यूनियन की तमाम गतिविधि पर प्रकाश डालते हुए क्षेत्रीय सचिव पुरुषोत्तम पाण्डेय ने कहा कि यूनीयन की सदस्यता अभियान जोर शोर से चल रहा है. हर परियोजना में हमारे यूनीयन में अच्छी संख्या में लोग जुड़ रहे है, हमारी यूनियन इस वर्ष 20%के लक्ष्य को पार करेंगे.उन्होंने बताया कि पिछले 12 जुलाई को प्रबंधन के साथ वार्ता में जिन काम पर सहमति बनी थी, उसपर प्रबंधन की ओर से आंशिक तौर पर पहल किया गया है. जिस पर रोष प्रकट किया गया और प्रबंधन से मांग किया गया कि जिन कामों पर सहमति बनी थी, उसपर प्रबंधन तुरत अमल करे नही तो यूनियन आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी.बाद में रंजीत पाण्डेय सहित सभी ने कोलफील्ड मजदुर यूनियन में शामिल होने वाले गिद्दी ए परियोजना के सीनियर ओवरमैन चंद्रशेखर सिंह, गिद्दी वाशरी के सीनियर यूडीसी बिनोद कुमार यादव और सीनियर इलेक्ट्रीशियन कौशलेंद्र सिंह उर्फ बच्चा सिंह को माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस अवसर

पर रंजीत पाण्डेय ने कहा कि कोलफील्ड मजदूर यूनियन का विस्तार अरगड्डा एरिया में तेजी से हो रहा है, क्षेत्र में जल्द ही नंबर वन और धारदार यूनियन बनने की ओर अग्रसर है. इसके लिए तमाम साथी बधाई के पात्र है, विशेषकर क्षेत्रीय सचिव पुरुषोत्तम पाण्डेय, जिनके अथक प्रयास से कोलफील्ड मजदुर यूनियन अपना परचम अरगड्डा क्षेत्र में आज लहरा रहा है. श्री पांडेय ने कहा कि जो साथी यूनियन के साथ जुड़ रहे है ये कोई सामान्य कर्मी नहीं हैं. इनके प्रभाव से हमारा यूनियन काफी मजबूत और सशक्त होगा.इस अवसर पर गोपाल भगत, संजय ओझा, प्रभात कुमार, रविंद्र सिंह, संतोष कुमार झा, परशुराम चौधरी, कृष्णा मल्लाह, लाल सिंह, अवतार सिंह, कृष्णा सिंह, कंचन राय, देवेंद्र लोहार,जगनारायण बेदिया, जितेंद्र पासवान, महेश मंडल, धर्मेंद्र झा, रंजीत, सनोज सिंह, अंबष्ठा आदि लोग उपस्थित थे.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.