कुरकुट्टा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में निर्माणाधीन जलमीनार, चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
गिद्दी : कुरकुट्टा गाँव में सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के सीएसआर योजना 20-21के तहत उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सोलर से संचालित जल मीनार निर्माण की योजना थी.उक्त जलमीनार की प्राक्कलित राशि तकरीबन 17लाख रूपये है.उक्त जलमीनार का निर्माण रामराज कंस्ट्रक्शन रांची के द्वारा तरुण यादव की देखरेख में कराया जा रहा था. लेकिन जलमीनार का निर्माण सितंबर 22 तक भी पूरा नहीं हो सका है.संभवतः सीएसआर के तहत निर्माणाधीन सोलर जलमीनार आखिरकार भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया लगता है.विदित हो कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुरकुटा में शिक्षारत सैंकड़ों बच्चों की पेयजल की समस्या को देखते हुए ग्रामीणों की मांग पर सीसीएल द्वारा सीएसआर योजना के तहत सोलर से संचालित जलमीनार निर्माण की बात कही गयी थी.परन्तु दो वर्षों के बाद भी इसे पूरा नहीं किया जा सका है.जिससे बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.ग्रामीणों द्वारा यथाशीघ्र ही इसका पूरा निर्माण कराने की मांग की है.ग्रामीणों द्वारा उक्त योजना की राशि का बंदरबांट कथित ठीकेदार और सीसीएल के अधिकारी द्वारा करने की संभावना जतलाई जा रही है.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button