उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला गंगा समिति की बैठक
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
रामगढ़: शुक्रवार को उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला गंगा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान सबसे पूर्व कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी विकास शाखा श्री विशाल कुमार के द्वारा जिला गंगा समिति के पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में हुए कार्यो की विस्तार से सभी को जानकारी दी गई।
इस दौरान प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा ने उप विकास आयुक्त सहित जिला गंगा समिति के अन्य सदस्यों को जानकारी दी कि 13 अगस्त से 2 अक्टूबर तक नमामि गंगे योजना के तहत आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।
2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर उप विकास आयुक्त ने विभिन्न अधिकारियों, महाविद्यालयों के प्राचार्य, सीसीएल, टाटा सहित विभिन्न एजेंसी के प्रतिनिधियों, द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी देते हुए 2 अक्टूबर तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों, घाट पर हाट, योग, प्रदर्शनी सहित अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी विकास शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य/ प्रतिनिधि, सीसीएल, टाटा सहित विभिन्न एजेंसियों के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button