शिक्षक दिवस के अवसर पर हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन,शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले 2 शिक्षकों को किया गया सम्मानित
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
रामगढ़:शिक्षक दिवस के अवसर पर सोमवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सबसे पूर्व उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारियों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने सभी जिलेवासियों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके आदर्शों को अपने जीवन में शामिल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज हम सब जिस जगह पर भी हैं उनमें हमारे शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान है वर्तमान समय में जब सोशल मीडिया सहित कई अन्य चुनौतियां बच्चों की पढ़ाई में एकाग्रता कम करने का कार्य कर रही हैं ऐसे में हमारे शिक्षकों का दायित्व और भी बड़ा और चुनौतीपूर्ण हो गया है लेकिन यह बात सच है कि हमारे शिक्षकों ने हर बार बेहतरीन परिणाम दिए हैं जिला प्रशासन रामगढ़ वैसे सभी शिक्षकों जिन्होंने देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिया है उनके प्रति आभार व्यक्त करता है। उपायुक्त ने कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर आज समाहरणालय सभाकक्ष में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से बेहतरीन कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है यह अन्य शिक्षकों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है। इसके साथ ही उपायुक्त ने सभी को पुनः शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान उपायुक्त ने मध्य विद्यालय कोइरी टोला रामगढ़ के शिक्षक श्री अंजय अग्रवाल को जिला स्तरीय एवं एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय पतरातु की डॉ सरिता सिन्हा को अनुमंडल स्तरीय पुरस्कार के लिए प्रशस्ति पत्र, शॉल व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान स्वागत भाषण जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिया, विषय प्रवेश अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा कराया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी ने किया।
शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने पिरामल फाउंडेशन द्वारा 100 दिनों तक चलने वाले बुनियादी शिक्षा अभियान का शुभारंभ किया वहीं उन्होंने अभियान का सफल संचालन कर ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को बुनियादी शिक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया।
गौरतलब हो कि पिरामल फाऊंडेशन द्वारा 100 दिनों तक चलने वाले बुनियादी शिक्षा अभियान के तहत रामगढ़ जिला अंतर्गत कुल 104 विद्यालयों का चयन किया गया है जिनमें पिरामल फाउंडेशन के डिस्ट्रिक्ट लीड एवं गांधी फेलों के द्वारा विभिन्न विद्यालयों में उच्च कक्षा के बच्चों को वॉलिंटियर्स के रूप में चिन्हित किया जाएगा जिनके माध्यम से कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के बच्चों को एक्स्ट्रा क्लास के माध्यम से बुनियादी शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जाएगा वहीं इस पूरे अभियान के तहत हो रहे कार्यों की पिरामल फाउंडेशन के डिस्ट्रिक्ट लीड व गांधी फेलों के द्वारा नियमित रूप से समीक्षा की जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button