
दलित विरोधी है हेमंत सोरेन सरकार, 50 दलित परिवार के घरों को पुनः बसांए सरकार नहीं तो होगा उग्र आंदोलन: रोशन लाल चौधरी
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
अखिल झारखंड अनुसूचित जाति महासभा के बैनर तले रामगढ़ जिला में झारखंड सरकार हेमंत सोरेन के विरोध में काला बिल्ला लगाकर विरोध मार्च (पैदल मार्च) निकाला गया ! जिसकी अध्यक्षता महासभा के जिला अध्यक्ष उत्तम पासवान एवं संचालन जिला सचिव अमरदीप राम ने किया इस विरोध मार्च में मुख्य अतिथि के तौर पर बड़कागांव विधानसभा प्रभारी श्री रोशन लाल चौधरी थे विरोध मार्च सिद्धू कानू जिला मैदान से पैदल मार्च चलते हुए सुभाष चौक में समापन किया गया।।।
मुख्य अतिथि श्री रोशन लाल चौधरी जी ने कहा कि झारखंड सरकार पिकनिक मनाने एवं रायपुर के आलीशान होटल में अपनी मौज मस्ती में लगी हुई है और हमारे झारखंड में बड़ी बड़ी घटनाएं हो रही है पलामू विश्रामपुर में जो महादलित परिवार के साथ घटना हुई है वह बहुत ही चिंता का विषय है और सरकार इसमें कड़ा कदम उठाए आजसू पार्टी यही चाहती है महासभा के जिला अध्यक्ष उत्तम पासवान ने कहा कि पलामू जैसी घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है एक विशेष वर्ग के लोगों द्वारा 50 महादलित परिवार को वहां के दबंगों द्वारा उनके घरों को गिरा दिया गया उनके साथ मारपीट कर उन्हें जबरन गांव से निकाल दिया गया और सरकार हाथ पर हाथ धरे तमाशा देख रही थी पूरे राज में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है अपराधियों दबंगों का मन सरकार ने बढ़ा दिया है और मैं यह मांग करता हूं कि सरकार पलामू के इस मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेकर इन सभी परिवारों को पुनः बसाया जाए उन लोगों को घर बना कर सरकार गरीब परिवार को दे और उन्हें रहने की व्यवस्था दी जाए।। जिला सचिव अमरदीप राम ने कहां की इस तरह की घटना अब अखिल झारखंड अनुसूचित जाति महासभा बर्दाश्त नहीं करेगा सड़क से सदन तक विरोध करने का काम करेगा।।
आजसू पार्टी के पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बुद्धिजीवी मंच केंद्रीय सचिव महेंद्र मोदी केंद्र सदस्य विमल बुधिया महासभा जिला उपाध्यक्ष शंकर नायक देवचरण रविदास जिला उपाध्यक्ष संजय बनारसी, जिला उपाध्यक्ष अरुण महतो, पिछड़ा वर्ग महासभा कार्यकारी अध्यक्ष दीपक साहू, नगर अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, नगर सचिव नीरज मंडल, नगर कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप वर्मा, बुद्धिजीवी मंच नगर अध्यक्ष विजय रजक, बुद्धिजीवी मंच नगर प्रवक्ता अनवर खान, नगर उपाध्यक्ष फईम साह, महासभा गोला प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर नायक, पतरातु प्रखंड अध्यक्ष मनोज राम, चितरपुर प्रखंड अध्यक्ष विजय रविदास, छात्र नेता विशु रजवार, पिछड़ा वर्ग महासभा नगर सचिव अकाश यादव, विगन रविदास, रिंकू करमाली, अनिल श्रीवास्तव, कुणाल मोदी,पवन पासवान, विक्की पासवान,विक्की नायक, सूरज पासवान, बॉबी वर्मा, सतीश कुमार गुप्ता आदि लोग शामिल थे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button