सिटीजन फोरम स्कुल के स्काउट्स एन्ड गाइड्स गिद्दी द्वारा,शिक्षक दिवस पर श्रीअग्रसेन स्कुल व् डीएवी परिवार को किया सम्मानित
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
गिद्दी :सिटीजन फोरम पब्लिक स्कुल गिद्दी की ओर से भारत स्काउट्स एन्ड गाइड्स के द्वारा शिक्षक प्रतिनिधि अशोक कुमार की अगुवाई में स्काउट्स निशांत और मोहन ने शिक्षक दिवस के मौके पर श्री अग्रसेन स्कुल भुरकुंडा और डीएवी गिद्दी परिवार को मोमेंटो और बधाईपत्र देकर सम्मानित करते हुए शुभकामनायें दी गयी.इस अवसर पर श्रीअग्रसेन स्कुल में सीनियर स्काउट्स निशांत एवं मोहन ने स्काउट्स की गतिविधियों की जानकारी दी गई एवं आगामी दीक्षांत समारोह की तैयारी का जायजा भी लिया गया.निदेशक प्रवीण राजगढ़िया द्वारा शिक्षक दिवस की शुभकामनाये देते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया गया.वहीं गिद्दी डीएवी में प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार ने शिक्षक दिवस पर स्काउट्स के इस सकारात्मक गतिविधि के लिए शुभकामनायें व्यक्त करते हुए मोमेंटो एवं बधाई पत्र प्राप्त करते हुए सौजन्य प्रकट किया गया.उल्लेखनीय है कि दोनों विद्यालय में स्काउट्स-गाइड्स गतिविधियां उत्कर्ष स्तर पर है.सभी ने शिक्षक दार्शनिक एवं भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया गया साथ ही उनके जन्मदिन पर शिक्षा क्षेत्र में उनके योगदान को भी याद किया गया.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button