हमारी सरकार किसानों के लिए समर्पित है, सुखाड़ प्रभावित क्षेत्रो के किसानों के लिए उठाए जाएंगे महत्वपूर्ण कदम-अंबा
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
रांची:- राज्य में मानसून के सक्रिय नहीं होने तथा सुखाड़ की मार झेल रहे पूरे राज्य को सुखाड़ प्रभावित क्षेत्र घोषित कर किसानों के लिए राहत पैकेज जारी करने की मांग बड़कागांव की कॉन्ग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा विधानसभा के सदन में मामला उठाया गया था जिसके बाद राज्य सरकार पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं|
विधायक ने इस संबंध में कहा कि इस वर्ष पूरे राज्य में मानसून सक्रिय नहीं होने के कारण वर्तमान समय तक सामान्य से काफ़ी कम बारिश हुई है जिससे सुखाड़ जैसे हालात बन गए हैं। ऐसी स्थिति में किसानों की आमदनी और गृहस्थी बुरी तरह से प्रभावित हो रही है तथा पूरे मामले पर राज्य सरकार बेहद गंभीर है एवं राज्य सरकार किसानों के लिए काम कर रही है जल्द ही इस दिशा में सूखा धान और अन्य फसलों की कम पैदावार से किसानों को होने वाली आर्थिक नुकसान की भरपाई तथा अन्य महत्वपूर्ण कदम राज्य सरकार किसानों के हित में उठाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button