
पतरातू डैम में अज्ञात युवक का पाया गया शव,शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
शुक्रवार की अहले सुबह ग्राम टालाटाड़ स्थित डैम क्षेत्र में लगभग 30 – 32 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बासल थाना अंतर्गत डैम क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा देखा गया। जिसकी जानकारी पतरातू थाना को ग्रामीणों ने दी। कुछ देर पश्चात उक्त अज्ञात शव बहते हुए पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत डैम किनारे आ गया। ज्ञात हो कि बीते 2 सप्ताह पूर्व हरिहरपुर स्थित नलकारी नदी में पिकनिक मनाने के दौरान अचानक नदी में आई बाढ़ में पांच व्यक्ति और एक मारुति अल्टो कार बह गए थे। जिनमें चार लोगों के शव दुर्घटना के दूसरे तीसरे दिन पतरातू एवं बासल थाना पुलिस कर्मियों एंव एनडीआरएफ की टीम व स्थानीय ग्रामीणों के छानबीन व काफी मशक्कत के दौरान शव और पानी में बहे आल्टो कार बरामद किया गया था। साथ ही काफी खोजबीन के बाद पांचवा युवक विवेक गौरव गारी कांके रांची निवासी का शव नहीं मिल पाया था। वही शुक्रवार को शव मिलने की खबर पर विवेक गौरव गारी जिसका शव अभी तक नहीं मिल पाया है उनकी माता व बहनोई दुर्घटना स्थल व पतरातू थाना पहुंचकर प्रथम दृष्टया शिनाख्त कर बताया कि यह हमारे बेटे का शव नहीं है। क्योंकि हमारे बेटे के हाथ की कलाई में टैटू का निशान है और पैर के पांचो उंगली के बीच की अंगुली सभी उंगलियों से छोटा है। जो इस पाए गए शव में नही दिख रहा है। वही पतरातू थाना प्रभारी ने बताया कि डैम में पाए गए शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उक्त मिले शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह शव भी लगभग एक सप्ताह पुराना हो चुका है। ऐसे में शव का सही शिनाख्त करने में परिजनों को भी दिक्कत हो रहा था। जिसको लेकर शव के पोस्टमार्टम के साथ डीएनए जांच के लिए लिखा गया है ताकि शव का सही शिनाख्त हो सके। वही पतरातू थाना व बासल थाना में अन्य किसी युवक के गुमशुदगी का कोई रिपोर्ट भी दर्ज नहीं है। साथ ही विवेक गौरव गारी का कोई सुराग नहीं मिलने से उनके परिजन काफी परेशान हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button