उत्क्रमित उच्च विद्यालय टोंगी के विद्यार्थियों के बीच सीसीएल की महिला समिति ने बांटे बैग,इंस्ट्रूमेंट बॉक्स और टिफिन
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
गिद्दी :सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र की अर्पिता महिला मंडल एवं अरुणिमा महिला समिति द्वारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय टोंगी के विद्यार्थियों के बीच बैग, टिफिन एवं इंस्ट्रूमेंट बॉक्स का वितरण किया गया.साथ ही बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया.इस मौके पर अध्यक्ष मुखलाल बेदिया, सचिव मो. इज़हार इमाम अंसारी तथा श्रवण कुमार रविभूषण अकेला कजरू बेदिया सुषमा देवी कमला देवी निर्मला पुष्प मिंज मनोज साव बलदेव राम शहिना प्रवीण महाप्रबंधक के पीएस सुभाष राजभर आदि लोग उपस्थित थे.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button