योगा प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे सांसद चंद्र पकाश चौधरी 4 सितंबर को
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
. मगढ़ डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से 4 सितंबर को होने वाले योग प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी खुद मौजूद रहकर उद्घाटन करेंगे उनके साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर डीएवी बरकाकाना की प्रचार्या उर्मिला सिंह और समाजसेवी विजय मेवाड़ होंगे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि चंद्र प्रकाश चौधरी ने जिले में होने वाली योग प्रतियोगिता के लिए काफी उत्सुक दिखाई दिए। चंद्र प्रकाश चौधरी के अनुसार इस तरह की प्रतियोगिता रामगढ़ जिले में पहली बार होने जा रहा है। इससे बच्चों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और आने वाले समय में रामगढ़ जिले से कई बच्चे भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर सकेंगे।
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सर्वेश सिंह ने बताया कि रामगढ़ डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के बच्चों को आने वाले समय में ओलंपिक में भी जाने का मौका मिल सकेगा। यही वजह है कि जिले के कई स्कूलों से इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपार समर्थन मिल रहा है। बच्चों में भी काफी उत्सुकता दिखाई दे रही है। सर्वेश सिंह ने यह भी कहा कि आने वाले समय में नई शिक्षा नीति के सभी स्कूलों के लिए योग की शिक्षा अनिवार्य होने वाली है। इसी के तहत योगा एसोसिएशन का भी पूरे देश में निर्माण किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि 4 सितंबर को होने वाली प्रतियोगिता में चयनित बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें भाग लेने का मौका मिलेगा।
इस दौरान एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष जन्मेजय प्रताप सिंह सचिव रितेश कुमार सह सचिव नीरज मंडल और प्रकाश रंजन मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button