शराब नशा के हालत में पति ने चाकू लेकर मारने दौड़ाया तो पत्नी और बेटे ने टंगिया से किया वार
जांजगीर-चांपा ब्यूरो रोहित आजाद की रिपोर्ट
जांजगीर-चांपा जिले के चांपा के घठौली चौक में रहने वाले विजय सूर्यवंशी की पत्नी ने सोमवार की रात 112 में फोन कर अपने पति विजय सूर्यवंशी की हत्या करने की सूचना दी. घटना की सूचना थाना के उच्च अधिकारियों को देकर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और विजय सूर्यवंशी को खून से लथपथ पाया. परीक्षण के दौरान उसकी सांस चलता पाए जाने पर घायल विजय और उसकी पत्नी को बीडीएम अस्पताल चांपा में भर्ती कराया, जहां डाॅक्टर ने विजय सूर्यवंशी की नाजुक हालत को देखते हुए सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन 1 घंटा बाद विजय कुमार उनकी मौत हो गई
चांपा एसडीओपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि घटना की सूचना पर चांपा पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से जानकारी ली. मृतक विजय कुमार के भाई ने बताया कि सोमवार को उनके पुस्तैनी जमीन के बहनों को बटवारा मामले में तहसील न्यायालय में सुनवाई थी. विजय सूर्यवंशी दोपहर 2 नशे में घर पहुंचा और अपने बेटे को ऋण पुस्तिका गुमाने का आरोप लगाकर गाली गलौच और मारपीट करने लगा, जिसे परिवार के लोगो ने शांत कराया, लेकिन जब उसकी पत्नी फोटो बाई खेत से काम कर घर लौटी तो फिर से विजय सूर्यवंशी अपनी पत्नी और बेटे से लड़ाई करने लगा और मारपीट की.
जांजगीर चांपा. शराबी पति को अपनी पत्नी और नाबालिग बेटे पर चाकू से प्राणघातक हमला करना भारी पड़ गया. बेटे की जान बचाने मां ने अपनी पति पर टंगिया से हमला किया. घायल होकर जमीन में पड़े विजय कुमार सूर्यवंशी पर उनकी पत्नी और बेटे ने लगातार हमला किया, जिससे गंभीर रुप से घायल विजय की अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लिया और अपचारी पुत्र को किशोर न्यायालय में पेश किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button