गणेश पूजा के माध्यम से सभी सनातनियों को एक सूत्र में बांधने का प्रयास है : जयप्रकाश सिंह ननकी
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
बुधवार को नन्यू मार्केट अम्बेदकर पार्क में 9 बजे से गणेश पुजा का विधिवत पुजा अर्चना कर मूर्ति का पट खोला गया। गणेश पूजा के उप्लक्षय में न्यू मार्केट में एक मीना बाजार का आयोजन किया गया है जहाँ आसपास के क्षेत्रवासी मीना बाजार का पूरा मजा ले रहे हैं। वरिष्ठ कांग्रेसी एवं समाजसेवी ननकी सिंह ने कहा कि गणेश पूजा जैसे पवित्र उत्सव को और महत्वपूर्ण बनाने हेतु हम लोगों ने मीना बाजार का आयोजन किया जिससे सभी हिंदू भाई इसका लाभ उठा सके और एक दूसरे से जुड़ सकें। साथ ही अपने धर्म के प्रति उनका रुझान और बढ़ सके। इस पर मुख्य रूप से पुरोहित राजु दुबे, जय प्रकाश सिंह ननकी, शम्भु कुमार, ऋषि राज भण्डारी, रणधीर कपुर, नन्द किशोर महतो आदि उपस्थित हुए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button