धनंजय कुमार पुटूस के सहायता कैम्प में रामगढ़ विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोग
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के प्रधान कार्यालय में सहायता कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प के माध्यम में आरबीएसएस के कार्यकर्ताओं ने वहां आने वाले लोगो के वोटर आईडी से आधार को लिंक कराने एवं नए वोटर कार्ड को अप्लाई कराने एवं अन्य समस्याओं के समाधान कराने में सहायता की।
वहां उपस्थित सदस्यों ने बताया कि धनंजय कुमार पुटूस जी के निर्देश पर सहायता कैम्प के माध्यम से लोगो की मदद की जा रही है, जो लगातार जारी रहेगी।
सहायता कैम्प में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों से आये लोगो ने कहा कि धनंजय कुमार पुटूस जी हमेशा आम गरीब और मिडिल क्लास के लोगो के हित मे कार्य करते हैं। हर नेता हो इस प्रकार के सहायता कैम्प लगाने चाहिए।
धनंजय कुमार पुटूस ने कहा: जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए ही हमलोग राजनीति में आए है। मानव सेवा ही हमारा कर्म और धर्म है, आगे भी हमलोग इसी प्रकार से जरूरतमंदों की मदद करते रहेंगे।
रविवार को आयोजित सहायता कैम्प में सैकड़ो लोग उपस्थित हुए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button