ग्रामीणों को मुफ्त में भूमि संबंधी सहित अन्य मामलों की दी गयी जानकारी
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
गिद्दी :जिला विधिक सेवा प्राधिकार के हजारीबाग के तत्वावधान में रविवार को मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन डाडी प्रखंड मुख्यालय में किया गया. जिसक उद्घटन एसीजेएम सह सबजज(1)एस एन लमय तथा बीडीओ डाड़ी संतोष गुप्ता सीओ निशांत अंबर प्रमुख दीपा देवी द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया. शिविर को संबोधित करते हुए एसीजेएम सिंधु नाथ लामय ने कहा कि बहुत सारी सरकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीण इलाकों के ग्रामीणों को नहीं मिल पाती है.जिससे किसी भी योजना या अन्य मामलो में लाभ लेने से वंचित हो जाते हैं.चाहे दुर्घटना में किसी की मृत्यु हो,आपस में पतिवारिक उलझने हो भूमि विवाद हो या फिर बहुत सारी ऐसी समस्याएं हैं जिनका निवारण नहीं हो पता है.वैसे पीड़ितों के लिए ही उक्त शिविर जिला में खोला गया है.बहुत सारे लोग जो गरीब हैं वे जागरूक नहीं होने के कारण क़ानूनी लड़ाई लड़ना तो दूर सलाह भी नहीं ले पाते हैं. उनकी सहायता के लिए विधिक सेवा केंद्र की स्थापना की गयी है.किसी भी गरीब व्यक्ति को केस लड़ने के लिए मुफ्त में अधिवक्ता भी उपलब्ध कराया जाता है.शिविर को हजारीबाग से आए सौरभ आंशु पैनल लॉयर, कुमार रंजन सदस्य स्थायी लोक अदालत हजारीबाग के अधिवक्ताओं द्वारा भी ग्रामीणों को भूमि संबंधी सहित अन्य क़ानूनी मामलों की मुफ्त में सलाह दी गयी.बीडीओ डाड़ी संतोष गुप्ता द्वारा भी उपस्थित ग्रामीणों को सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए जागरूक किया गया. उक्त अवसर पर प्रखंड के सभी विभागों के द्वारा शिविर लगा कर योजना की जानकारी दी गयी.साथ ही समस्या का समाधान भी किया गया. शिविर में जेएसएलपीएस समूहों को परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया. जिसमें शिव आजीविका सखी मंडल, चाहत सखी मंडल, हसन महिला समिति, लक्ष्मी सखी मंडल, धरती सखी मंडल, कल्याण महिला समूह, लक्ष्मी सखी मंडल, राधे कृष्ण महिला समिति खुशबु महिला मंडल को एक-एक लाख रूपये और माँ वैष्णवी सखी मंडल एवं हरिजन सखी मंडल को दो-दो लाख रूपये ऋण का वितरण किया गया.साथ ही मनोहर लाल महतो बलसगरा बलराम कुमार महतो बलसगरा और एहसान हुवाग को पचास-पचास हजार रूपये केसीसी लोन दिया गया.और भी कई योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया गया.इस मौके पर डाड़ी प्रखंड के सभी मुखियागण जिसमे कविता सिंह, उषा देवी, लक्ष्मी देवी, लता सिंह, सीमा देवी,लखनलाल महतो एवं सभी पंचायत समिति सदस्य, प्रमुख दीपा देवी जिला पार्षद सर्वेश कुमार सिंह, सभी पंचायतों के वार्ड सदस्य, विधायक प्रतिनिधि सेवालाल महतो आदि लोग मौजूद थे.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button