पेयजल की समस्या को लेकर गिद्दी में महिलाओं ने फिल्टर प्लांट का किया घेराव
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
गिद्दी :मरम्मति कार्य में लगे ठीकेदार की लापरवाही की वजह से गिद्दी ए परियोजना स्थित मजदूर कॉलोनीवासी बीते दस दिनों से पेयजल की आपूर्ति नहीं होने से परेशान हैं.पानी नहीं मिलने से परेशान दर्जनों महिलाओं द्वारा फिल्टर प्लांट पहुंचकर इसका घेराव किया गया.बाद में महाप्रबंधक अरगड्डा क्षेत्र के आश्वासन के बाद महिलाओं ने अपना आंदोलन वापस ले लिया.महिलाओं ने बताया कि प्रबंधन द्वारा खराब पाइप को बदलने की बात कही गयी थी.परन्तु ठीकेदार द्वारा पाइप बदलने में लापरवाही बरतते हुए देर किया जाता है.जिसका परिणाम आमलोगों को भुगतना है.इस मौके पर बलबिंद्र कौर, ममता देवी, रंजीता सिंह, सुनीता, उषा, अनु, सबिता, लक्ष्मी, मीणा, पूजा कुमारी, तपेश्वर शर्मा, प्रदीप सिन्हा, राकेश चौधरी, सरबजीत सिंह आदि लोग मौजूद थे.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button