उप विकास आयुक्त के निर्देश पर बीडीओ ने जलमीनार का किया निरीक्षण
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
कुजू: क्षेत्र के तीन पंचायत कुजू पश्चिमी, कुजू दक्षिणी व कुजू पूर्वी पंचायत के मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने शुक्रवार को रामगढ़ उपायुक्त व उप विकास आयुक्त को आवेदन सौंपा। जिसमें शिवपुरी कॉलोनी स्थित जलमीनार से हमेशा बाधित रहती जलापूर्ति से अवगत कराया गया। साथ ही जनप्रतिनिधियों ने उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा के साथ बैठक कर समस्याओं के बारे बताया। जिस पर उप विकास आयुक्त ने मांडू बीडीओ सुधीर प्रकाश को स्थिति का जायजा लेने का निर्देश दिया। जिसके बाद बीडीओ ने कुजू शिवपुरी कॉलोनी स्थित जलमीनार पहुंचकर निरीक्षण किया। साथ ही कर्मचारी रवि कुमार से जलापूर्ति बाधित रहने का कारण पूछा गया। वहीं बीडीओ ने ठेकेदार से दूरभाष पर बात कर तीनों पंचायत के मुखियाओं के साथ जल्द बैठक कर समस्याओं के समाधान का निर्देश दिया। मौके पर कुजू दक्षिणी मुखिया राकेश कुमार उर्फ रॉक, कुजू पश्चिमी मुखिया जय कुमार ओझा उर्फ बूच बाबा, कुजू पूर्वी मुखिया ललिता देवी, पूर्व मुखिया अशोक कुमार, पंचायत सेवक राजकुमार साव, मुखिया प्रतिनिधि आशीष कुमार मुखर्जी आदि उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button