इस वर्ष अधिक से अधिक सामाजिक कार्यक्रम किए जाने की योजना बनाई गई है
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
रामगढ़। पंजाबी हिन्दू बिरादरी की 37वीं वार्षिक आम सभा रविवार की देर शाम वैष्णों देवी मंदिर स्थित बिरादरी हॉल में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष सूरत चन्द्र वासुदेव व संचालन महासचिव महेश मारवाह ने किया। सभा को संबोधित करते हुए श्री वासुदेव ने बिरादरी की भूमिका को और अधिक कारगर बनाने के लिए अधिक से अधिक सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर जोर दिया। चालू वित्तीय वर्ष के दौरान किए जाने वाले संभावित कार्यक्रमों की रूपरेखा से सभा को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अधिक से अधिक सामाजिक कार्यक्रम किए जाने की योजना बनाई गई है। बिरादरी के महासचिव महेश मारवाह (वरिष्ठ पत्रकार) ने सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए वित्तीय वर्ष सत्र 2021-22 में संपन्न हुए सभी सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों की सफलता को सशक्त एकता एवं सदस्यों की सक्रियता का परिणाम बताया। उन्होंने एक वर्ष के दौरान किए गए विकास कार्यों की जानकारी एवं भावी विकास योजनाओं की रूपरेखा से सदस्यों को अवगत कराया। सभा में मुख्य रूप से मनजीत साहनी, हेमेन्द्र सौंधी, विश्वनाथ अरोड़ा, रमण मेहरा, सुभाष चन्द्र मारवाह, नरेश चन्द्र मारवाह, ओमकार मल्होत्रा, कैलाश शर्मा, राजीव चड्डा, संजीव चड्डा, बलवंत राय मारवाह, महेन्द्र पाल मारवाह, संजीव धमीजा, पवन मारवाह, मनीष मारवाह, विशाल वासुदेव, विजय सोबती, अनिल छाबड़ा, अजीत अग्रवाल, जनक रानी, वीणा मारवाह, अंजू चड्डा, संगीता मारवाह, मीना मल्होत्रा, पूनम सौंधी, मंजू कक्कड़ आदि मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button