मारपीट से तंग हो घर से निकली विवाहिता कोलकाता से बरामद,कहा पति और नंदोई करते थे मारपीट
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
ज्ञात हो इसी साल 20 फरवरी को पतरातु के तालातांड से गायब एक विवाहिता की गुमशुदगी की खबर काफी हाईप्रोफाइल थी।
जिसमे दो बच्चों की मां अपने नंदोई के घर से गायब हुई थी।
वही महिला दो दिन पहले हावड़ा स्टेशन के जीआरपी पुलिस थाना के द्वारा रामगढ़ पुलिस को सूचित कर महिला के माता पिता को सौंप दिया गया।
महिला ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है की पहले भी स्थानीय थाने में मारपीट की सूचना देने पर भी कोई कार्यवाई ना होने के कारण वो तंग आकर घर से निकल गई पर बच्चों की याद ने घर लौटाया।
इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिक्षिका सह राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद की झारखंड प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सिंधु झा ने कहा की महिला प्रताड़ना के लिए सरकार ने कानून तो बना दिए है लेकिन उसका अनुपालन सही ढंग से ना हो पाने के कारण समाज में ऐसी घटनाएं घटित हो रही हैं।
युवती के अनुसार दो बार पहले भी प्रताड़ित होने की सूचना मिलने पर अगर स्थानीय प्रशासन ने सही कदम उठाया होता तो शायद महिला को घर के बाहर कदम नहीं निकालना पड़ता।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button