आदिवासी मूलवासी फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार को किया गया
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
रविवार को शाहीटांड डारिडीह कोतो मे आदिवासी मुलवासी तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट मैच धनेश्वर महतो सौजन्य से फुटबाल मैच का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि गंगाधर महतो पूर्व मुखिया पालू सह प्रखंड अध्यक्ष आजसू पार्टी विशिष्ट अतिथि किशोर कुमार महतो मुखिया कटिया बस्ती के द्वारा मैच का उद्धघाटन किया गया। इस तीन दिवसीय मैच का फ़ाइनल मुकाबला 28/08/2022 को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट मैच मे मुख्य रूप से आयोजन कमिटी के अध्यक्ष धनेश्वर महतो, उपाध्यक्ष दिलीप महतो, सचिव गोविन्द महतो, कोषाध्यक्ष संदीप उराव, रेफरी वीरेंद्र उरांव छोटू उरांव संदीप उरांव, प्रकाश महतो, संजीत उरांव, जानकी मुंडा, महेंद्र मुंडा, सुनील महली, सहदेव उरांव, संतोष उरांव, हरिचरण उराँव, कुलदीप महतो, बालेश्वर महतो, अर्जुन महतो, राजू महतो, राकेश कुमार, धर्मदेव उरांव, शिवराम उराव उपस्थित थे l टूर्नामेंट का पहला मैच चाईबासा v हनुमान गढ़ी के बीच हुआ, जिसमे 0-4 से हनुमान गढ़ी मैच जीता, दूसरा मैच लबगा v रसदा के बीच हुआ जिसमें विजेता टीम रसदा, ओरमांझी v बारतुवा के बीच हुआ जिसमें विजेता ओरमांझी के टीम हुए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button