पतरातू रसदा में राष्ट्रीय पदक विजेता कराटेकारो को किया गया सम्मानित
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
आज पतरातू रसदा स्थित स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स कराटे ट्रेनिंग सेंटर में पतरातू के 7 कराटे कारो को जिन्होंने शिमला में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में पदक जीत कर लौटे 7 कराटे कारो को किया गया सम्मानित। वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के नियनानुसार यह कराटे कुमिते प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमे पूरे भारत के दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, केरल, हैदराबाद, मुम्बई, झारखण्ड, असम, बिहार, उतर प्रदेश, मध्य प्रदेश शिमला के लगभग 400 स्त्री पुरुष कराटे कारो ने भाग लिया था।।आज के सम्मान समारोह के इस आयोजन में संस्था की ओर सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत संस्था के मुख्य प्रशिक्षक विकास पाठक एवं सुमित्रा के द्वारा किया गया।। आज के इस सम्मान समारोह के केंद बिन्दु रहे 7 विजेता कराटे कार रहे ।पतरातू झारखण्ड का नाम पूरे देश मे गौरवंवित करने वाले 7 नन्हे कराटे कार जिन्होंने शिमला में आयोजित 13 एवं 14 अगस्त को नेशनल कराटे चैंपियनशिप में 7 पदक जीत कर किया है। पतरातू के ये 7 बच्चों का चयन झारखण्ड टीम में किया गया और गौरतलब बात है कि 7 के 7 पदक इन्होंने जीता।जिसमे 4 गोल्ड और तीन सिल्वर मेडल है। कुमिते में पहला गोल्ड सिद्धार्थ प्रसाद 55 कि. ग्रा.,दूसरा निकित एक्का 65 कि. ग्रा. तीसरा गोल्ड मेडल आर्या वर्मा 40 कि. ग्रा. एवं चौथा गोल्ड नन्हा बालक वंश पाठक 35 की.ग्रा जो कराटे प्रशिक्षक धीरज पाठक ब्लैक बेल्ट तृतीय डॉन का बेटा है। धीरज पाठक स्वयं इंटरनेशनल पदक विजेता है। तीन सिल्वर पदक जीतने वालो में बालिका ब्लैक बेल्ट वर्ग में राज श्री प्रजापति 55 कि. ग्रा. ब्लैक बेल्ट , साक्षी कुमारी 35 की.ग्रा. एवं नन्हा बालक नमन पाठक 30 .कि ग्रा शामिल है। में जो झारखंड राज्य के मुख्य प्रशिक्षक विकास पाठक ब्लाक बेल्ट तृतीय डॉन का बेटा है।आपको बता दूं कि विकास पाठक भी स्वयं इंटरनेशनल एवं एशियन जेम पदक विजेता रह चुके है। इनके नाम सर से 13 नारियल तोड़ने एवं सर में 12 mm पिस्टल से 12 गोली मरवाने का वर्ल्ड रिकार्ड लिम्का बुक में दर्ज है।ऐसे बेहतरीन शिक्षक इनको ट्रेनिंग देते है। साथ ही महिला शिक्षक सुमित्रा ब्लैक बेल्ट 2nd डॉन भी अंतराष्ट्रीय पदक विजेता है । जो इस संस्था में लड़कियों को मार्शल आर्ट कराटे का ट्रेनिंग देती हैं।
इससे साबित होता है कि इनके टीचर इनको कितनी बेहतरीन ट्रेनिंग देते है। आज के कार्यक्रम विशिष्ट अतिथियो में बिंदु भूषण दुबे राष्ट्रीय प्रचारक स्वच्छ भारत मिशन एवं डॉ हरिहर प्रसाद पांडेय चेयरमैन सूर्य मुखी दिनेश आयुर्वेदिक महाविद्यालय ब्यूटी मोड़ रांची के अलावे पतरातू बी डी ओ देवदत्त पाठक जूनियर टाइगर ली , मनोज सिंह जिला प्रभारी प्रभात खबर, योगेंद्र कुमार सिन्हा जिला प्रभारी दैनिक हिंदुस्तान, अमित कुमार सिन्हा जिला प्रभारी खबर मंत्र ,राज कुमार सिंह भुरकुंडा प्रभारी प्रभात खबर, डॉ अरुण कुमार, पूर्व जिला पार्षद डॉली देवी, रनथु मिश्रा, रंजन फौजी, नन्दकिशोर गुप्ता रामगढ़ मनीषा रंजन, रितेश कुमार वर्मा, कपिल कुमार, सहित दर्जनों अविभावक गण एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे। इन अतिथियों ने सभी राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को उनके पदक एवं मेडल देकर सम्मानित किए।साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button