
भारत विकास परिषद ने किया गौरव सम्मान समारोह का भव्य आयोजन
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
भारत विकास परिषद का यह सम्मान अकल्पनीय। अरुणा जैन। शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा के सानिध्य में गौरव सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष गोविंद मेवाड़ ने किया।गौरव सम्मान समारोह का संचालन अध्यक्ष अमित साहू ने किया। इस सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए समाजसेवी सुरेश पी अग्रवाल ने कहा कि आज समाज सेवा के क्षेत्र में जिस रफ्तार से भारत विकास परिषद आगे बढ़ रहा है वह बहुत ही सकारात्मक एवं सराहनीय है। और सामूहिक विवाह समारोह जैसे कार्यक्रम को करा कर भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा समाज में एक सार्थक पहल कर रहा है। सम्मान समारोह में समाजसेवी अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुणा जैन ने कहा कि भारत विकास परिषद के इस सम्मान समारोह से मन प्रफुल्लित हो गया है और समाज सेवा की दिशा में और भी गति से समाजिक कार्यों में आगे बढ़ने में एक सकारात्मक गति प्रदान होगी। इस सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए आनंद सराफ ने कहा कि भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा के समाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाऊंगा और भी जो सामाजिक पहल इस शाखा के द्वारा किया जाएगा उसका मै पूरे तन मन से सहयोग करूंगा। गौरव सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष गोविंद मेवाड ने कहा कि समाज में किए गए सामाजिक लोगों के लिए यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा।गौरव सम्मान समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ सदस्य बरुण बगड़िया ने किया। इस अवसर पर रामगढ़ शाखा के पूर्व अध्यक्ष उमेश राजगढ़िया, वर्तमान उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक प्रदीप कुमार शर्मा ने अधिवक्ता सुरेश पी अग्रवाल को अंगवस्त्र, मोमेंटो इत्यादि देकर सम्मानित किया,अनिल गोयल वरिष्ठ सदस्य सह कार्यक्रम संयोजक रामप्रवेश गुप्ता ने आनंद सर्राफ को अंगवस्त्र, मोमेंटो देकर सम्मानित किए, जितेंद्र अग्रवाल, श्रीधर सिंह समेत अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button