डीएवी गिद्दी में जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
गिद्दी :डीएवी गिद्दी ए में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया.जिसमे कक्षा एलकेजी से कक्षा दो के विद्यार्थियों ने भाग लिया।नन्हे- नन्हे बच्चो ने श्री कृष्ण के वेशभूषा तथा भाव-भंगिमा में नृत्य करते हुए काफी रसास्वादन करते हुए इतने लुभावने लग रहे थे कि मानो पूरा वृंदावन विद्यालय परिसर में आ गया हो। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने श्री कृष्ण एवं श्री राधे की वेशभूषा में कई संवाद बोले और अपने नटखट और चुलबुले अंदाज से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। प्राचार्य डॉ रमेश कुमार सिंह ने प्रार्थना सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्री कृष्ण ने पूरी दुनिया को प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण के गीता के उपदेशों को पूरी दुनिया श्रेष्ठ मानती है, तथा सभी लोगों के लिए गीता का उपदेश अनुकरणीय है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। इस वेशभूषा प्रतियोगिता में एलकेजी से यूकेजी वर्ग में काव्या ओझा,पूर्व सुगंधा तथा अभिषेक आर्य क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। वर्ग 1 तथा वर्ग 2 से कनिष्क,कुशाल तथा हर्षित क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे। समस्त कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के सीसीए विभाग के द्वारा किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button