राधा गोविन्द विश्वविद्यालय परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76 वाँ स्वतंत्रता दिवस
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
राधा गोविन्द विश्वविद्यालय प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विवि के कुलाधिपति बी.एन.साह एवं विशिष्ट अतिथि राधा गोविन्द शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट की सचिव प्रियंका कुमारी, प्रबंधकरिणी समिति की सदस्या सह कुशल समाजसेविका फूलमती देवी उपस्थित होकर ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी । तत्पश्चात अतिथिगण द्वारा एन.सी.सी, बी.पी.एड, बी.एड, नर्सिंग, फार्मेसी, कौशल विकास एवं राधा गोविन्द हाई स्कूल तथा विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शित आकर्षक परेड का निरीक्षण किया गया । तदुपरांत कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल ने सभी अतिथियों का विश्वविद्यालय परिवार की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन किया । कार्यक्रम की अगली कड़ी में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर देशभक्ति की भावना को उजागर किया गया । इस दौरान फार्मेसी, नर्सिंग, बी.पी.एड., राधा गोविन्द हाई स्कूल के नन्हे बच्चों के द्वारा नृत्य कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा । स्वतंत्रता दिवस के इस पावन बेला में सभी को शुभकामनाएं देते हुए कुलाधिपति बी.एन.साह ने कहा कि आज हम सभी भारतवासियों के लिए गर्व का दिन है । इस दिन हमें राष्ट्र निर्माण, देश का विकास एवं रक्षा का संकल्प लेना चाहिए साथ ही भारतीय संविधान में उधृत धारा एवं अनुच्छेद तथा संशोधन का अक्षरश: पालन करना चाहिए, यही देश के लिए असली सम्मान होगा । कार्यक्रम में राधा गोविन्द शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट की सचिव प्रियंका कुमारी ने सभी को शुभकामना सन्देश ज्ञापित करते हुए कहा की राष्ट्र के निर्माण में छात्रों का महत्वपूर्ण योगदान होता है अतः सभी छात्र अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें । मौके पर विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर डॉ. संजय सिंह ने कहा कि हमारा देश आजादी के अमृत महोत्सव में सराबोर है यह महोत्सव देश के आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के द्वारा की गई एक महत्वपूर्ण पहल है । यह महोत्सव देश के स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान, उसके बलिदान व देश के गौरवपूर्ण इतिहास एवं विविध संस्कृति का परिचायक है । परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया । इस अवसर पर समाजसेवी राजीव जायसवाल, विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, व्याख्यातागण, अभिभावकगण, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button