पतरातू डीजल शेड जाने वाले मुख्य सड़क का रिपेयरिंग कार्य शुरू
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
पतरातू : पतरातू सौंदा गेट से डीजल शेड तक जाने वाली लगभग 5 किलोमीटर सड़क लम्बे समय से जर्ज़र हालत में है। ज्ञात हो कि इस रास्ते से होकर विभिन्न स्कूल की बसें बच्चों को लेकर इसी रास्ते से होकर आती-जाती हैं। कभी भी भयानक दुर्घटना हो सकती है। साथ ही साथ ट्रकों से डीजल शेड में लोकोमोटिव के बड़े -बड़े पार्ट्स इसी रास्ते से होकर ले जाया जाता है। रास्ता ख़राब होने के कारण ट्रक यहाँ अक्सर फँस जाते है। लम्बे समय से ईसीआरकेयू पतरातू के रेलवे यूनियन के पदाधिकारी इस सड़क को बनाने के लिए रेलवे के अधिकारियों के समक्ष मांग रखते रहे। वर्तमान मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल के पतरातू के दौरे पर यूनियन के सहायक महामंत्री ओम प्रकाश तथा शाखा 1 के सचिव आर एन चौधरी ने इस रास्ते से गुज़रते हुए जर्जर खस्ताहाल रास्ते का दर्शन कराया। नतीजा ये निकला कि यह रास्ता आरबीएनएल के द्वारा बनाया जाएगा। कार्य धीमी गति से प्रगति में है। लेकिन रविवार को सचिव आर एन चौधरी एईएन बरका के समक्ष इस बात को रखा कि अभी तत्काल इस रास्ते को रिपेयर किया जाए ताकि बड़े वाहन आसानी से कॉलोनी में प्रवेश कर जाए। और इसी तरह आज सड़क का रिपेयरिंग कार्य शुरू हुआ। लोगों में सड़क रिपेयरिंग कार्य शुरू होने से हर्ष का माहौल देखा गया। साथ ही सभी लोगों ने यूनियन सचिव को धन्यवाद किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button