तीन दिनों से बीमार पड़े लाचार मरीज को पत्रकार बंधु एवं समाजसेवी की पहल के बाद इलाज के लिए ले जाया गया सदर अस्पताल
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
बेबस और लाचार मरीज तीन दिनों से इलाज की बाट जोह रहा था। वह भी कहां पतरातू सीएचसी के दरवाजे पर। कितनी बड़ी विडंबना है जहां इलाज के लिए लोग आते हैं वहीं पिछले तीन दिनों से इलाज के लिए तरस रहा था यह मरीज। उससे भी बड़ी दुर्भाग्य की बात यह है कि लोग उस मरीज को हाथ तक नहीं लगा रहे थे। लोगों को उससे घृणा हो रही थी। वही दुर्गा सोरेन सेना रामगढ़ जिला सचिव नंदकिशोर मुंडा तथा पत्रकार बंधुओं के पहल के बाद बेबस मरीज को इलाज के लिए ले जाया गया। जहां एक ओर कोई इस मरीज को हाथ तक नहीं लगा रहा था वही पत्रकार बंधु और नंदकिशोर मुंडा जैसे समाजसेवी के पहल के बाद मरीज को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। यह सब देख कर यह बात बिल्कुल चरितार्थ नजर आती है कि *देख तेरे संसार की क्या हालत हो गई भगवान कितना बदल गया इंसान
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button