आजादी के 75 वें वर्षगांठ के अवसर पर कांग्रेस पार्टी के द्वारा आयोजित गौरव यात्रा का आज दूसरा दिन, चितरपुर से रामगढ़ तक पदयात्रा
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
आजादी के वीर सपूतों एवं तिरंगा के सम्मान में आजादी के 75 वें वर्षगांठ के अवसर पर कांग्रेसी रामगढ़ जिला के सभी प्रखंडों में 75 किलोमीटर आजादी गौरव यात्रा करने का कार्यक्रम निर्धारित की है। इसी क्रम में आज चितरपुर से रामगढ़ तक पैदल यात्रा की गई। कार्यक्रम में सैकड़ों कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए। आजादी गौरव यात्रा 11:00 बजे चितरपुर बाजारटांड़ से शुरू होकर रामगढ़ सुभाष चौक तक पहुंची कार्यकर्ताओं ने यात्रा के दौरान वीर शहीदों अमर रहे, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अमर रहे,आधुनिक भारत के निर्माता पंडित जवाहरलाल नेहरु अमर रहे, सरदार वल्लभ भाई पटेल अमर रहे,वीर भगत सिंह अमर रहे,अब्दुल गफ्फार खान अमर रहे , भारत माता की जय वंदे मातरम, देश के सम्मान में कांग्रेसी मैदान में आदि नारे लगाए गए । सभी वीर शहीदों अमर रहे समेत देश के समेत आजादी के आंदोलन में संघर्ष करते हुए अपनी जान न्योछावर करने वाले वीर शहीदों की याद में नारे लगाए गए। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान, जिला कार्यकारी अध्यक्ष कमाल शहजादा, शांतनु मिश्रा, पंकज प्रसाद तिवारी, मुकेश यादव, दिनेश मुंडा, बजरंग महतो, बलजीत सिंह बेदी, परमानंद सिंह,खोगेंद्र साव,शेखर पटवा, संजय साव,समसूद खान,सहजाद खान,अक्षय वर्मा,अन्नु विशवकर्मा, रीना देवी,सरिता देवी,संतोष सोनी जनार्दन पाठक, मनीष चिंगारी,रामेष्वर महतो,गुलाम सरवर, गौरीशंकर महतो, रुपेंद्र महतो टिंकू खान, समीर खान, साजिद खान, दीपक राकेश, मन्ना मंसूरी, संजय गांधी, सलीम खान ,संजू गुप्ता, आज़ाद सिंह,पंकज सिंह,अनिल नायक, भरत महतो, हीरालाल महतो, मिटकु रविदास,गुलाम अली इत्यादि शामिल थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button