आज फिर पतरातू घाटी में तेज रफ्तार के कारण दुर्घटना के शिकार हुए बाइक सवार तीन युवक
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
ज्ञात हो कि पतरातू घाटी में आए दिन हो रही दुर्घटनाओं में लगातार इजाफे कम होने का नाम ही नहीं ले रहे। बुधवार को रांची से पतरातु की ओर आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक जिसके आगे लंबी ट्रेलर थी। वहीं विपरीत दिशा से पतरातु से रांची की ओर जाने के लिए अचानक एक बस सामने आ गई। बाइक सवार इतनी तेज रफ्तार में थे कि अचानक आए इस बस को देख कर अपने गति को धीमा नहीं कर पाए और सीधे उस बस में जाकर अपने बाइक को ठोक दिए। दुर्घटना में तीनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं। लेकिन ईश्वर का लाख-लाख शुक्र है कि उनकी जान बच गई। पर वे बुरी तरह घायल हो गए। पिठोरिया थाना को इसकी सूचना मिलते ही पिठोरिया थाना प्रभारी रवि कुमार ने घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया। उक्त बातों की जानकारी पिठोरिया थाना प्रभारी रवि कुमार ने दी। यहाँ सोचने योग्य बात है कि हर 2 या 3 दिन के बीच पतरातू घाटी में हो रहे इन बड़ी दुर्घटनाओं को देखने के बावजूद तेज रफ्तार में चलने वाले ये नौजवान सबक लेने का नाम नहीं ले रहे हैं। पता नहीं इन लोगों को ऐसी कौन सी जल्दी रहती है जो ये अपनी जान से भी खिलवाड़ कर बैठते हैं। इतनी मौतें, इतनी दुर्घटनाएँ देखने के बाद भी कैसे ये नौजवान रफ्तार के सौदागर बने फिरते हैं। इनके इस रवैये के विरुद्ध प्रशासन को अब सख्त और कड़े कदम उठाने पड़ेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button