
पतरातू से 6 कराटेकार नेशनल कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने शिमला जाएंगे 10 अगस्त को
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
शिमला में 12 से 14 अगस्त तक आयोजित लेशनल कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए पतरातू के 6 कराटेकारो का चयन झारखण्ड टीम में किया गया है।मॉडर्न मार्शल आर्ट्स कराटे डो फेडरेशन सह शोतोकान कराटे डो फेडरेशन के तत्वावधान में ये सारे कराटेकार सेंसी विकाश पाठक ब्लैक बेल्ट तृतीय डॉन अंतराष्ट्रीय कराटे चैंपियन एवं सेंसी सुमित्रा ब्लैक बेल्ट 2nd डॉन नेशनल चैंपियन के देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। चयनित कराटे कारो में सिद्धार्थ प्रसाद, निकेत एक्का, वंश पाठक, नमन पाठक, राज श्री प्रजापति, आर्या वर्मा, साक्षी कुमारी शामिल है। आज इन चयनित कराटेकारो को आशीवार्द देने के लिए रसदा स्थित मिक्स मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर में एक कार्यक्रम अयोनिय किया गया। जिसमें मुख्य रूप से डॉ अरुण कुमार,एवं पूर्व जिला पार्षद डॉली देवी शामिल हुई। इन दोनों अतिथियों ने खिलाड़ियों एवं शिक्षक विकास पाठक एवं सुमित्रा को बधाई देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किये। साथ ही नेशनल कराटे चैंपियनशिप में जीत के आने का आर्शीवाद भी दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button