डाड़ी प्रखंड में मुस्लिम समुदाय द्वारा मातमी माहौल में मनाया मोहर्रम
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
गिद्दी :डाड़ी प्रखंड के कोयलांचल सहित ग्रामीण इलाकों तकरीबन तमाम पंचायतों में चाक चौबंद सुरक्षा के बीच मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा मोहर्रम मातमी माहौल में मंगलवार को सम्पन्न हो गया. इस अवसर पर गिद्दी ए, गिद्दी सी, रेलीगढ़ा, डोकाबेड़ा, हुवाग, डाड़ी, पछाडी आदि जगहों पर एक विशेष समुदाय द्वारा मुहर्रम मनाया गया. इस मौके पर सदर इमामबारगाह से अलम, सिपर, ताजिया के साथ मातमी जुलूस निकाला गया. जुलुस ड़ोकाबेड़ा हुवाग आदि जगहों पर निकाला गया. सभी मौलाना द्वारा बताया गया कि इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना मुहर्रम हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की याद दिलाता है.इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम ने खुदा की राह पर चलते हुए बुराई के खिलाफ़ कर्बला की लड़ाई लड़ी थी. तकरीर के बाद जुलूस में शामिल लोगों ने खूब मातम मनाया. इधर प्रखंड प्रशासन और गिद्दी पुलिस द्वारा मुहर्रम पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के तमाम इन्तमेजात किए गए थे. डाड़ी प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष गुप्ता ने बताया कि मुहर्रम को लेकर पुरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button