राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के कृषि विभाग के विद्यार्थी प्रशिक्षण हेतु हुए रवाना
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के कृषि विभाग के चौथे वर्ष के पाठ्यक्रमानुसार विद्यार्थियों को दुग्धशाला प्रशिक्षण हेतु बोकारो के डेयरी प्लांट में एक महीने की ट्रेनिंग पर भेजा गया। प्रशिक्षण कार्य की अवधि 8 अगस्त से 8 सितंबर तक निर्धारित है। इसके लिए विद्यार्थियों को 6 अगस्त को राधा गोविन्द विश्वविद्यालय से रवाना किया गया। इस ट्रेनिंग में उन्हें डेयरी प्लांट से संबंधित जानकारी दी जाएगी जिससे विद्यार्थियों में कार्य अनुभव के साथ आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
इस प्रशिक्षण में शामिल विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति श्री बी.एन. साह, प्रति कुलाधिपति प्रो. डॉ. एम. रजीउद्दीन, कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल, विभाग के व्याख्यातागण अनिल जेना, बी.के. अग्रवाल सहित अन्य सभी व्याख्याताओं ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button