पतरातू घाटी में लगातार हो रही दुर्घटनाएं ,रुकने का नाम नहीं ले रही
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
पतरातू घाटी में आए दिन बड़ी-बड़ी गाड़ियों की दुर्घटनाओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रही। हर दो दिन बीच कर इन बड़ी गाड़ियों की दुर्घटनाओं को साफ तौर पर देखा जा सकता है। शनिवार को भी उड़ीसा से आ रही एक ट्रेलर घाटी के तीखे मोड़ में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना इतना भयावह था कि गाड़ी ऊपर से खाई में गिर गई। ईश्वर का लाख-लाख शुक्र है कि इसमें किसी की जान तो नहीं गई लेकिन गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। चालक भी सही सलामत बच गया। चालक ने बताया कि गाड़ी उड़ीसा से आ रही थी और इसमें बुलुम लोड था। हर दूसरे या तीसरे दिन ऐसी दुर्घटनाएं पतरातू घाटी से लेकर भुरकुंडा मतकमा चौक तक देखी जा सकती है। इन दुर्घटनाओं का वास्तविक कारण जो भी हो लेकिन इनकी रोकथाम करने के लिए प्रशासन को अपनी कमर कसनी पड़ेगी अन्यथा दुर्घटनाओं में कितने ही लोग अपनी जान गँवा बैठेंगे और कितनी क्षति होगी इसकी कल्पना भी अब बेमानी लगती है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button