रामगढ़ स्पॉन्ज एन्ड आयरन प्रबंधक होसिर की वादाखिलाफी के विरोध में
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
गिद्दी: डाड़ी प्रखंड के होसिर मोड़ से गिरधारी महतो के घर तक जर्जर सड़क के निर्माण को लेकर ग्रामीणों और प्रबंधक के बीच वार्ता हुई थी जिसमें पंद्रह दिनों के अंदर सड़क निर्माण की बात पर दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी थी.परन्तु बीस दिन बीत जाने के उपरांत भी सड़क निर्माण नहीं किया गया.लिहाजा होसिर के तमाम ग्रामीण रामगढ़ स्पॉन्ज आयरन प्रबंधक के वादाखिलाफी के विरोध में5अगस्त से अनिश्चितकालीन सड़क जाम कर दिया गया है.शुक्रवार की सुबह तकरीबन 6 बजे सुबह से होसिर मोड़के समक्ष ग्रामीणों द्वारा अनिश्चितकालीन जाम कर दिया गया. सड़क जाम कर रहे आंदोलनकारी प्रमोद कुमार महतो ने कहा कि स्पॉन्ज आयरण होसिर के प्रबंधक को कई दफा जर्जर सड़क निर्माण को लेकर लिखित जानकारी दी गयी. वहीं आंदोलनकारी ग्रामीण कुमेश्वर महतो ने कहा कि बीस दिन पहले प्रबंधक द्वारा सड़क निर्माण पर सहमति जतलाई गयी थी.परन्तु वे अब इससे मुकर रहे हैं.इससे क्षुब्ध ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन सड़क जाम कर दिया गया है.जबकि ग्रामीण संजय राम ने बताया कि जबतक प्रबंधन द्वारा उक्त सड़क निर्माण पर सहमति नहीं दी जाती तबतक आंदोलन जारी रहेगा. सड़क जाम कुमेश्वर महतो, कनकी पंचायत के पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार महतो के नेतृत्व में किया गया. जबकि आंदोलन में कनकी पंचायत समिति सदस्य गणेश महतो, वार्ड सदस्य कुलदीप महतो, देवेंद्र महतो, श्रीनाथ महतो, रंजीत महतो, सकलदीप महतो, संजय राम, नागेश्वर पटेल, दिनेश्वर महतो, जितेंद्र महतो, बालेश्वर महतो, केतर मुंडा, वासुदेव मुंडा, शिकारी मुंडा, भुनेश्वर महतो, सिराज अंसारी, बरजू महतो, भीम महतो, अशोक महतो, प्रकाश महतो, बहादुर महतो, एसके प्रसाद, भुनेश्वर महतो, उपेंद्र महतो इत्यादि लोग शामिल थे.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button