
राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं का समापन
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं (दिनांक – 03/08/22 से 05/08/22) का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
पहले दिन काव्य पाठ का आयोजन किया गया जिसमें रिया प्रथम, सुरभी द्वितीय और ज्योति तृतीय स्थान पर रहीं। दूसरे दिन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सुरभी पहले, ज्योति दूसरे और सागर तथा फूल कुमारी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के तीसरे दिन आयोजित प्रतियोगिता में रिया को पहला, सुरभी को दूसरा और धीरज को तीसरा स्थान मिला। सभी प्रतियोगिताओं की थीम देशभक्ति पर आधारित थी। इन प्रतियोगिताओं के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रीयता की भावना एवं रचनात्मकता का विकास करना था।
इन प्रतियोगिताओं का संयोजन विभागाध्यक्ष डॉ. मनमीत कौर ने किया। इस कार्यक्रम में विभाग के अन्य व्याख्यातागण डॉ. अंजनी कुमार मिश्रा और डॉ. सत्येन्द्र कुमार सहित अन्य व्याख्यातागण शामिल रहे। सभी व्याख्याताओं ने आजादी 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button