कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला टीम के लॉन बॉल इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने पर उपायुक्त ने दी शुभकामनाएं
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
रामगढ़: बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला टीम के लॉन बॉल इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने पर उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने पहली बार लॉन बॉल इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है। खास बात यह है विजयी भारतीय महिला टीम के 4 सदस्यों (लवली चौबे, रूपा रानी तिर्की, पिंकी, नयन मोनी सैकिया) में से 2 सदस्य (लवली चौबे, रूपा रानी तिर्की) झारखंड राज्य की हैं जिनमें रूपा रानी तिर्की रामगढ़ जिले में जिला खेल पदाधिकारी के पद पर कार्यरत है।
गौरतलब हो कि बर्मिंघम में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में लॉन बॉल प्रतियोगिता में भारतीय महिला टीम ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की टीम को 17-10 से हराकर स्वर्ण पदक जीता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button