पावन सारेगामा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा मनाया गया स्व मो रफी साहब की 42 वीं पुण्यतिथि, उन्हीं के गाए गीतों को गाकर दिया श्रद्धांजलि
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
सीसीएल रजरप्पा के आवासीय कॉलोनी में रविवार शाम पवन सारेगामा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा स्वर्गीय मो रफी साहब की 42वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर ग्रुप के निदेशक पवन कुमार ने मोहम्मद रफ़ी के गाए गीत गाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान उन्होंने दिल का सूना साज तराना ढूंढेगा, न फनकार तुमसा नहीं हमने देखा, मो रफी तू बहुत याद आया आदि गीत गाकर उन्हें याद किया। मौके पर उन्होंने कहा कि 24 दिसंबर 1924 को एक गरीब घर में उनका जन्म हुआ था। लेकिन अपने गाए गीतों की वजह से उनका नाम आज पूरी दुनिया में है। वहीं 31 जुलाई को उनकी मौत हो गई थी। लेकिन आज भी वे अमर है। लोग आज भी उनके गीतों को सुनते हैं और गुनगुनाते हैं। मौके पर रंजीत चटर्जी, समरेश कुमार, गिरीश, योगेश महतो, सोनू पासवान, शशी कांत सिंह, सुभम सिंह, दीपक कुमार, जॉनी कोंगारी, बेनी लाल, संजय सहित कई मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button