बड़कागांव प्रखंड के बादम पंचायत के अनेकों गांव में विधायक ने लगाया अंबा का चौपाल
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
बड़कागांव:बड़कागांव प्रखंड क्षेत्राधीन बादम पंचायत के विभिन्न ग्रामों में विधायक अंबा का चौपाल लगा| बादम पंचायत के दौरे के दौरान विधायक अम्बा प्रसाद ने ग्राम बाबूपारा, राउतपारा एवं उर्दू कन्या मध्य विद्यालय बादम मे चौपाल के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनी एवं उनका समाधान किया | इस दौरान विभिन्न स्थानों पर विधायक अंबा प्रसाद का महिलाओं ने गाजे बाजे के साथ फूल माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया|
विधायक ने उक्त तीनों ग्रामों में बैठक कर सभी लोगों की समस्याओं को बारी-बारी से सुना। ग्रामीणों ने बदमाही नदी, रावतपारा नदी पर पुल निर्माण, सामुदायिक भवन का सुंदरीकरण, नाली, पेयजल, पीसीसी, शमशान सेड इत्यादि को लेकर विधायक के समक्ष प्रस्ताव रखा। इन प्रस्तावों को योजना के रूप में लेते हुए विधायक ने अनुशंसा की और कहा की शीघ्र इन योजनाओं पर काम शुरू कराने का काम करूँगी। मौजूद लोगों ने एक स्वर में कहा कि पूर्व मंत्री श्री योगेंद्र साव एवं पूर्व विधायक निर्मला देवी के कार्यकाल में जिस प्रकार तेज गति से विकास हुआ ठीक उसी प्रकार विधायक अंबा प्रसाद के नेतृत्व में भी क्षेत्र आगे बढ़ रहा है|
विधायक ने ग्रामीणों की सभी माँगों और समस्याओं को ध्यान से सुना और तत्काल निदान होने वाली समस्याओं का स्थल पर ही अधिकारियों से बात करके समाधान किया और अन्य को जल्द पूरा कराने के लिए नोट किया।
मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, सुरेश महतो, पंचायत अध्यक्ष त्रिलोकी साव, शेख अब्दुल्लाह, अब्दुल्लाह, जमाल सागिर समेत भारी संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button