ओ पी जिंदल कम्युनिटी कॉलेज कौशल विकास के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं को बना रहा आत्मनिर्भर
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
पतरातू : पीटीपीएस के उच्चरिंगा में अवस्थित जिंदल फाउंडेशन द्वारा संचालित ओम प्रकाश जिंदल कम्युनिटी कॉलेज में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त और विकास निगम (एनबीसीएफडीसी) के सहयोग से क्षेत्र के युवाओं के प्रशिक्षण हेतु इलेक्ट्रिशियन प्रशिक्षण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वही बीते 28 जुलाई 2022 को नए बैच का उद्घाटन किया गया। जिसमें 50 छात्र छात्राओं ने अपना नामांकन कराया है और अपने खुशहाल जीवन की नीव् रखा । इन छात्र-छात्राओं को संस्थान द्वारा अगले 3 माह तक असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन मे प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जेएसपीएल, पतरातू के सीएसआर प्रमुख रवि निवास, एसबीआई पतरातू शाखा के उप प्रबंधक कमल किशोर, संस्थान के प्राचार्य अजय पाण्डेय, कर्मचारीगण तथा छात्र-छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। इस उद्घाटन कार्यक्रम में अतिथियों ने ओपी जिंदल कम्युनिटी कॉलेज द्वारा समाज के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयास का सराहना किया। उन्होंने कहा ओपी जिंदल कम्युनिटी कॉलेज पतरातू और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त और विकास निगम द्वारा मिलकर किया गया कार्य सराहनीय है। इसका सीधा लाभ स्थानीय युवाओं को मिलेगा। कार्यक्रम में जेएसपी पतरातू के सीएसआर प्रमुख रवि निवास ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा इस प्रकार की कौशल प्रशिक्षण से लाभ उठाते हुए अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित करना चाहिए। हमें गर्व होना चाहिए ओम प्रकाश जिंदल कम्युनिटी कॉलेज जैसा एक विश्व स्तरीय संस्थान हमारे क्षेत्र में है जो इस क्षेत्र के युवाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है और युवाओं का भविष्य निखार रहा है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पतरातू शाखा के उप प्रबंधक कमल किशोर ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के बाद वित्तीय बैंकों द्वारा प्रदान की जाने वाली वित्तीय सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। संस्थान के प्राचार्य अजय पांडे ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्तीय और विकास निगम के द्वारा संचालित कौशल विकास द्वारा संचालित कोर्स पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित छात्र छात्राओं को कौशल विकास का महत्व बताया । उन्होंने बताया कि संस्थान से पहले तथा दूसरे बैच के प्रशिक्षणार्थी सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर देश के कई प्रतिष्ठित कंपनियों में कार्यरत है और उनका जीवन खुशहाल है संस्थान वंचित बेरोजगारों को कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगारन्मुख बना रहा है। संस्थान यह कार्य 2007 से करता आ रहा है तथा देश के विकास में हम भागीदार बन रहे है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button