
शिक्षा के बिना बेहतर भविष्य की कल्पना नही की जा सकती : अरबिंद सिंह
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
बड़कीपोना स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में हुआ मेघावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन, मैट्रिक परीक्षा में बेहतर करने वाले छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित
फोटो : बड़कीपोना में आयोजित मेघावी छात्र सम्मान समारोह में मौजूद मुखिया व अन्य
रजरप्पा, चितरपुर
बड़कीपोना स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में गुरुवार को मेघावी छात्र सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया अरबिंद कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य शंभु कुमार, उप मुखिया परवेज आलम, भाग 2 के पंसस प्रतिनिधि प्रदीप कुमार मौजूद थे। इस दौरान अतिथियों द्वारा मैट्रिक परीक्षा में बेहतर करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा के बिना बेहतर भविष्य की कल्पना नही की जा सकती है। इसलिए सभी बच्चे एकाग्रचित्त होकर पढ़ाई करें, तभी आप अपने भविष्य को बेहतर कर सकते है। मोके पर विद्यालय की प्राचार्या सुजाता कुमार, समाजसेवी बीरबल महतो, जितभन महतो, मदन पासवान, निर्मल महतो, केदार महतो, मनोज कुमार, देवेश कु बादल, आकाश कुमार, शिक्षक बबलू कुमार,, ममता , नमिता , कविता, सुचिता, सतीश कुमार सहित विद्यालय के तमाम छात्र-छात्राए मौजूद थे।
इन बच्चों को किया गया सम्मानित
1.रितिक कुमार:-95.20%, 2.बादल कुमार 87.80%, 3.प्रिया कुमारी 86.40%, 4.मंजू कुमारी 86.20%, 5.उषा कुमारी 86%, 6.पुरुषोत्तम कुमार 85%, 7.तनुजा कुमारी 80%, 8.जसवंत कुमार 77.60%, 9.प्रिती कुमारी 76%, 10.बाबूलाल कुमार 75 प्रतिशत
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button