राधा गोविंद विश्वविद्यालय के भौतिक शास्त्र विभाग में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
राधा गोविंद विश्वविद्यालय के भौतिक शास्त्र विभाग में ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ मनोज दास ने कहा कि क्विज़ प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों की स्मरण शक्ति, बौद्धिक क्षमता, तर्क क्षमता आदि का विकास होता है। इस प्रकार के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति की भावना जागृत कर देश के प्रति कृतज्ञता का भाव उत्पन्न करना है। भौतिक विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 45 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में भारत देश के इतिहास, खेल जगत, अर्थव्यवस्था, कला विज्ञान आदि क्षेत्रों से संबंधित प्रश्न पूछे गए जिसमें एम.एससी. के छात्र अभिषेक पांडे को प्रथम पुरस्कार, एम.एससी. की छात्रा सरस्वती कुमारी को द्वितीय तथा एम.एससी. की छात्रा नेहा तिवारी को तृतीय पुरस्कार मिला।
इस अवसर पर विभाग के व्याख्याता विशाल कुमार, राहुल चंद्र मंडल, आशीष कुमार एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button