राधा गोविन्द विश्वविद्यालय में मनाया गया विश्व मस्तिष्क दिवस
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
मनोविज्ञान विभाग, राधा गोविन्द विश्वविद्यालय, रामगढ़ द्वारा 22 जुलाई को विश्व मस्तिष्क दिवस के अवसर पर ग्रुप डिस्कसन का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में इतिहास, राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी, वाणिज्य विभाग के व्याख्यातागण तथा विद्यार्थीगण उपस्थित थे । मौके पर विभागाध्यक्ष सह सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ. स्मृतिकना घोष ने कहा कि अच्छा मस्तिष्क स्वास्थ्य एक ऐसी स्थिति है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति अपनी क्षमताओं का एहसास कर सकता है और जीवन की विषम स्थितियों से निपटने के लिए अपने संज्ञानात्मक, भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और व्यवहारिक कामकाज को अनुकूलित कर सकता है । मस्तिष्क संबंधी विकार दुनिया भर में अरबों लोगों को प्रभावित करते हैं और यह विकलांगता का प्रमुख कारण है । हमारे मानसिक, सामाजिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए मस्तिष्क का स्वस्थ्य होना महत्वपूर्ण है जिससे मस्तिष्क से संबंधित कई बीमारियों का निष्पादन किया जा सकता है । कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मस्तिष्क से जुड़े विषयों जैसे- अनुभूति, अवसाद, चेतना, इड ईगो, सुपर ईगो, व्यवहार आदि पर चर्चा किए।
कार्यक्रम के दौरान मनोविज्ञान प्रयोगशाला में विभिन्न प्रकार के बुद्धि परीक्षण को कराया गया जैसे- आइक्यू टेस्ट, ब्लॉक डिजाइन टेस्ट, पास एलोंग टेस्ट, जेनरल इंटेलिजेंस टेस्ट इत्यादि ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button