रायगढ़ ब्यूरो पीयूष पटनायक की रिपोर्ट

रायगढ़ जिला ब्यूरो रिपोर्ट। नगर निगम रायगढ़ अंतर्गत वार्ड क्रमांक 42 न्यू ट्रांसपोर्ट नगर के अंदर एक मात्र स्थित आंगनबाड़ी में कार्यकर्ता और सहायिका की अपनी मनमानी चरम सीमा पर है। एक तो यह दुर्भाग्य का विषय है की यहां आंगन बाड़ी का कोई भवन नही है। आंगन बाड़ी भवन नही होने के बाद भी यहां के निवासी अपने छोटे बच्चों को नियमित रूप से शिक्षा ग्रहण करने भेजते हैं। आंगन बाड़ी न होने के अभाव के कारण बच्चे कालोनी में ही एक मकान पर शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ जब आंगन बाड़ी कार्यकर्ता और उनकी सहायिका पर आंगन बाड़ी में अपनी मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपाने वार्ड वासी पहुंचे हुए थे। ज्ञापन सौंपने आई महिलाओं ने बताया कि एक तो हमारे वार्ड क्रमांक 42 न्यू ट्रांसपोर्ट नगर में बच्चों के लिए आंगन बाड़ी नही है उसके बाद भी बच्चे एक निवास स्थान में पढ़ रहे हैं। मामला यहीं समाप्त नहीं होता है उन्होंने बताया कि न्यू ट्रांसपोर्ट नगर अंबेडकर कालोनी की आंगन बाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका दोनो सगी बहन है। आंगन बाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका दोनो सगी बहन होने के कारण अपने हिसाब से आंगन बाड़ी को चला रही है। ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने गर्भवती महिलाओं और बच्चों को समय समय पर पोष्टिक आहार देने की योजना बनाई है। जिसे आंगनबाड़ी के माध्यम से लोगो लाभ दिलाया जाता है। सरकार की ओर से आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए जो में जो कुछ भी बांटने के लिए आता है उसे बच्चों में बांटने की बजाय आंगन बाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका मिलकर आपस में ही बांट लेते हैं और अपने घर ले जाते हैं। एक तरफ राज्य सरकार आंगन बाड़ी के माध्यम से जोड़कर कई योजना बना रही है। तो वहीं न्यू ट्रांसपोर्ट नगर के निवासियों ने बताया कि आंगन बाड़ी कार्यकर्ता वहां के निवासियों को किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं देती है। जिससे वार्ड वासी सरकार की योजनाओं से अंजान रह जाते हैं। हाल ही में कुछ दिन पहले एक महिला ने जब आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता और सहायिका से बच्चों को खाने पीने में मिलने वाली सुविधाओं को लेकर पूछा तो उन्होंने उल्टा उन्हे खरी खोटी सुनाते हुए उनसे अभद्र व्यवहार भी किया ऐसे में उक्त महिला ने अन्य महिलाओं को बुलाकर पूछा तो उन्होंने ने भी आंगन बाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की मनमानी पर अपनी मुहर लगाई और इसके खिलाफ शिकायत करने की बात कही, आंगन बाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका द्वारा की जा रही मनमानी और अभिभावको से अभद्र व्यवहार को लेकर कलेक्टर से शिकायत की गई है। इस शिकायत में उन्होनें कलेक्टर महोदय से यह निवेदन किया है। उन्होंने बताया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की मनमानी को लेकर वार्ड के पार्षद और जन नेताओं को भी जानकारी दी गई लेकिन उन्होंने भी इस बात को एक कान से सुनकर दूसरे कान से उड़ा दिया।
ऐसे में जनप्रतिनिधि जनता के साथ न जाकर आने वाले चुनाव में अपना वोट भी नुकसान करते हुए दिख रहे हैं। दिए ज्ञापन के दौरान उन्होंने आंगन बाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के खिलाफ जल्द से जल्द उचित कार्यवाही की मांग की है। आपको बता दें आंगनबाड़ी में छोटे मासूम बच्चे पढ़ते है। इसलिए ये बहुत ही संवेदनशील हो जाता है न्यू ट्रांसपोर्ट नगर अंबेडकर कालोनी आंगनबाड़ी की कार्यकर्त्ता और सहायिका की अपनी मनमानी होना विशेष चिंतन का विषय है यहां जवाबदार अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी में ध्यान न देना एवं औचक निरीक्षण का अभाव भी साफ तौर से देखने को मिलता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.