आई सी टी कंप्यूटर शिक्षक महाधिवेशन में शामिल हुए एन एच आर सी सी बी राष्ट्रीय अध्यक्ष !
आई सी टी शिक्षकों के अधिकारों की लड़ाई में हमेशा हूँ साथ : डॉ रणधीर कुमार
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
राँची : आज राँची के बुद्ध सेवा समिति ट्रस्ट के सभागार में झारखंड आई सी टी (ICT)स्कूल कॉर्डिनेटर वेलफेयर एसोसिएशन के राज्य स्तरीय महाधिवेशन में बतौर मुख्यातिथि राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार शामिल हुए जहाँ समस्त उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा डॉ कुमार का भव्य स्वागत किया गया ! उपरोक्त अधिवेशन में डॉ रणधीर कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि आई सी टी (ICT) शिक्षकों के साथ कंपनी द्वारा हो रहे मानवधिकार हनन कतई बर्दाश्त नहीं होगी ,इनके प्रमुख माँग जायज है इनकी नियुक्ति कंपनी से हटा कर बंगाल के तर्ज पर राज्य सरकार के अंदर की जाए और इन्हें राज्य सरकार 60 वर्षों तक कि सेवा विस्तार दी जानी चाहिए !
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इन शिक्षकों के साथ लगातार इनके कंपनी द्वारा वयापक स्तर पर मानवाधिकार हनन की जाती है जिस पर जल्द ही ठोस कदम उठाई जाएगी ! जल्द ही इनकी समस्याओं को माननीय राज्यपाल , मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री को अवगत कराऊँगा ! समस्त ICT शिक्षकों के साथ हमेशा एक साथी के जैसा उनके मंजिल तक खड़ा हुँ !
इस अधिवेशन की अद्यक्षता ICT झारखंड अध्य्क्ष खिरोधर महतो जी ने किया ! मुख्यरूप से बिहार ICT के अध्य्क्ष दिलीप जी उपस्थित रहे ! चंदन जी ,रविंद्र जी ,आदिल जी ,संतन कुमार ,तरुण कुमार वर्मा,प्रमोद जी ,नरेश जी ,अशिवनी जी समेत पूरे झारखंड के सैकड़ों ICT शिक्षक उपस्थित रहे !
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button