निशुल्क जांच शिविर में सैकड़ो का हुआ इलाज, मिली दवाइयां, स्वामी श्रद्धानंद डीएवी स्कूल में स्वास्थ्य जांच करवाते ग्रामीण।
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
झारखंड स्वास्थ्य मिशन के सौजन्य से बुधवार को स्वामी श्रद्धानंद डीएवी स्कूल लारी में दो दिवसीय नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच, नेत्र जांच व दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस जांच शिविर में सभी विद्यार्थियों सहित गांव के 200 लोगो का नि:शुल्क ब्लड प्रेशर, शुगर, नेत्र जांच, दांत जांच एवम स्वास्थ्य जांच किया गया। इस शिविर में दवा कंपनी आले लेबोरेटरी सुनील कुमार, दीपक कुमार, एवं इमोफॉर्म आरके आलोक प्रसाद के द्वारा नि:शुल्क दवाईयां व टूथ पेस्ट का वितरण किया गया। इस मिशन का लक्ष्य है कि शहर से लेकर गांव तक निशुल्क चिकित्सा शिविर, नेत्र जांच, रक्तदान शिविर का आयोजन सभी जगहों पर हो। इस कार्यक्रम को सफल आयोजन में झारखंड स्वास्थ्य मिशन के अध्यक्ष संतोष सोनी, सचिव अश्वनी का सहयोग रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे रांची बरियातू स्थित बर्लिन डायग्नोस्टिक एंड डे केयर हॉस्पिटल के डा एस अब्दुल्लाह, डा अंजनी कुमार, सोफिया टोपनो, अंकिता, बिरेन कुजूर, रामगढ़ स्थित आदर्श नर्सिंग होम के विवेक कुमार, अखलाक अहमद, हरीराम कुमार, रौशन कुमार, मुरारी प्रसाद, चितरपुर स्थित मां डेन्टल के डा विकाश कुमार, सोनम कुमारी एवं स्वामी श्रद्धानंद डीएवी स्कूल के डायरेक्टर सुधीर कुमार सोनी, ललन कुमार केपी सिंह इत्यादि ने अपना योगदान दिया। इस जांच शिविर में आसपास गांव के ग्रामीणों ने अपना जांच करवाया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button