सचिव के रूप में सुनील कुमार सिन्हा एवं गिद्दी सी में अध्यक्ष के रूप में मो.तौहिद आलम को नामित
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
गिद्दी: सीसीएल सी के एस अरगड्डा क्षेत्रीय कार्यसमिति की मासिक बैठक क्षेत्रीय अध्यक्ष अवधेश कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसका संचालन क्षेत्रीय सचिव मदन कुमार ने किया। बैठक में संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई, साथ ही सदस्य्ता बढ़ाने के लिए रणनीति तय की गई। जिसमे गिद्दी वाशरी शाखा मे सचिव के रूप में सुनील कुमार सिन्हा एवं गिद्दी सी में अध्यक्ष के रूप में मो.तौहिद आलम को नामित किया गया है। इस बैठक में अखिलेश्वर सिंह,विकास सोरेन,दीपू अखौरी, हेमंत कुमार शर्मा, मनोज पाल, शिवशंकर कुमार, अरविंद उपाध्याय, सूरज चंद गोस्वामी, सुनील कुमार सिन्हा, जयराज तिवारी, रविन्द्र सिंह, उपस्थित थे।बैठक के निर्णय के अनुसार अवधेश कुमार उपाध्याय, मदन कुमार, अखिलेश्वर सिंह, दीपक कुमार, दीपू अखोरी, रणधीर सिंह, विकास सोरेन तथा प्रबंधन की ओर से गिरीश चन्द्र, अस्मिता पन्ना मैडम द्वारा महाप्रबंधक से मुलाकात कर समस्याएं राखी गयी। जिसमें वेतन भुगतान में हो रहे हर महीने विलम्ब को महाप्रबंधक ने गम्भीरता से लेते हुए अगले माह के 10 तारीख से पहले वेतन भुगतान कराने का आश्वासन दिया।साथ ही गिद्दी सी रेलिगढ़ा, गिद्दी ए में डिजिगनेशन के अनुसार काम का बंटवारा में अनियमितता को दूर करने का भी आश्वासन दिया गया। अवधेश कुमार उपाध्याय ने कहा कि गिद्दी सी स्टोर एवं सिरका स्टोर में आदमी की कमी है,वाशरी बंद है, वहां 3 स्टोर कीपर हैं. जिनसे सुपरवाइजर और गार्ड का काम लिया जा रहा है । वरीय लिपिक से पानी चालू करने का काम लिया जा रहा है।गिद्दी ए ,गिद्दी सी, रेलिगढ़ा के क्वार्टरों की खरीद बिक्री की शिकायत मिल रही है. इस पर भी कार्यवाही करने के लिए प्रबंधन को कहा गया। भारतीय मजदूर संघ कभी मजदूर विरोधी काम नही करती है,लेकिन गलत नीतियों का जोरदार विरोध करती है। शिव वचन यादव जो सीसीएल सी के एस (बीएमएस) के क्षेत्रीय कार्यसमिति के सदस्य हैं उनका नाम दूसरे संगठन में अख़बार मे दे दिया गया है. उसका उनके द्वारा विरोध किया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button