बनारस में आयोजित शिक्षा समागम में कुलपति डॉ अजीत सिन्हा ने लिया भाग !
झारखंड ब्यूरो रिपोर्ट /उमेश सिन्हा
राँची : राँची विश्विद्यालय राँची के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने 7 से 9 जुलाई तक बनारस में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन पर आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम में भाग लिया ! 07 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा समागम का उद्घाटन किया गया इस समागम में देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ,राज्यपाल समेत देश भर के सैकड़ों विश्विद्यालय के कुलपतियों व शिक्षविदों ने भाग लिया और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की !
इस समागम में शामिल होने के उपरांत कुलपति डॉ अजीत कुमार ने कहा कि राँची विश्विद्यालय रांची में राष्ट्रीय शिक्षा नीति का लागू कर दिया गया है इस क्रियान्वयन त्वरित गति से की जाएगी !राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारत के शिक्षा जगत के उत्थान में बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी !राँची विश्वविद्यालय राँची में राष्ट्रीय शिक्षा नीति का त्वरित निष्पादन हेतु एक बेहतर टीम मेरे नेतृत्व में बना कर क्रियान्वयन की जाएगी ,राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन हमारे विश्विद्यालय के बच्चों के बीच नई क्रांति लाएगी !
डॉ अजीत कुमार सिंह इस समागम से भाग ले कर देर शाम राँची लौट गए हैं !
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button