चितरपुर स्थित आरक्षी शिविर के पास ट्रैफिक पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, 35 दोपहिया वाहनों से वसूला 43,500 जुर्माना
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
चितरपुर स्थित आरक्षी शिविर के पासबुधवार को रामगढ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा दोपहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग अभियान का नेतृत्व ट्रैफिक पुलिस के सहायक अवर निरीक्षक विजय कुमार, सुरेश यादव व आरक्षी मुकीम अंसारी ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान सड़क से बगैर हेलमेट के गुजरने वाले लोगों की बाइक जब्त करते हुए उनसे जुर्माना वसूला गया। बगैर हेलमेट के बाइक चलाने वालों का एक हजार का चालान काटा गया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 35 दो पहिया वाहनों से 43 हजार 500 रूपए का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान ऑनलाइन तरीके से 15 दोपहिया वाहन से 24 हजार की वसूली की गई। वहीं ऑफलाइन तरीके 20 दोपहिया वाहनों से 19500 की वसूली की गई। वाहन चेकिंग अभियान में ट्रैफिक पुलिस के रोहित सिंह, अजीत कुमार महतो, सुधीर सिंह, रणविजय कुमार, कमलेश दांगी आदि पैंथर जवान मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button